
2024 कौन बनेगा PM, मोदी या राहुल; जानें क्या कहती है दोनों की कुंडली?
Zee News
Loksabha Election 2024: पीएम मोदी की कुंडली वृश्चिक लग्न की है. इनकी कुंडली के स्वामी मंगल हैं. उनकी कुंडली में लग्नेश मंगल नवमेश चंद्रमा के साथ विराजमान हैं. जबकि राहुल की कुंडली में गुरु की दृष्टि भाग्य स्थान पर है. चंद्र भी गुरु के घर में धनु राशि में है. यही कारण है कि राहुल गांधी संसारी साधु हैं.
नई दिल्ली: Loksabha Election 2024: नए साल के आगाज के साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. पांच राज्यों के नतीजे आने के बाद दोनों दल इनकी समीक्षा कर रहे हैं. इसी के आधार पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी. बीते चुनाव में पीएम मोदी और राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार थे. इस बार इंडिया गठबंधन किसे आगे करता है, यह देखना होगा. हालांकि, राहुल गांधी को फिर से पीएम का दावेदार बनाए जाने की संभावना है. आइए जानते हैं कि राहुल और मोदी में से किसकी कुंडली भारी है.