
2024 के पहले 2 लाख डेयरी बनाने की तैयारी, ग्रेटर नोएडा में गृह मंत्री की बड़ी घोषणा
Zee News
अमित शाह ने कहा कि हम 2024 के चुनाव से पहले 2 लाख और डेयरियां बनाएंगे. सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था.
नोएडा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को ग्रेटर नोएडा में विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया. इस मौके पर संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि हम 2024 के चुनाव से पहले 2 लाख और डेयरियां बनाएंगे. सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था.
अमित शाह ने कहा कि 1974 के बाद पहली बार आज इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के डेयरी शिखर सम्मेलन का आयोजन भारत में हो रहा है. 1974 में दूध उत्पादन में विश्व में भारत कहां खड़ा था और 2022 में हम आत्मनिर्भर होकर निर्यातक होकर दुनिया के सामने खड़े हैं. इस सम्मेलन में सहकारी समितियों की प्रासंगिकता पर चर्चा की जा रही है.
More Related News