
2022 में अकेले उतरेगी BSP, लौटाएंगे ब्राह्मणों का मान-सम्मान-सतीश चंद्र मिश्रा
Zee News
मिर्ज़ापुर और सोनभद्र दौरे से लौटने के बाद बुधवार देर शाम सतीश चंद्र मिश्र काशी पहुंचे. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने काशी में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया. जबकि उनका रुद्र महायज्ञ 21 ब्राह्मणों के साथ देर शाम तक चला. कहा जा रहा है कि 2022 में बसपा की विजयी कामना के लिए इस रुद्र महायज्ञ का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव ने किया था.
शुभम शर्मा/वाराणसी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को देखते हुए बसपा (BSP) लगातार ब्राह्मणों को साधने के लिए प्रबुद्ध जन सम्मेलन (ब्राह्मण सम्मेलन) कर रही है. ब्राह्मणों को रिझाने के लिए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा इन दिनों वाराणसी में हैं. मीडिया से बात करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया. बसपा नेता ने ब्राह्मणों का सम्मान लौटाने की बात पर भी जोर दिया है. मिर्ज़ापुर और सोनभद्र दौरे से लौटने के बाद बुधवार देर शाम सतीश चंद्र मिश्र काशी पहुंचे. बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बुधवार शाम काशी में विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया. जबकि उनका रुद्र महायज्ञ 21 ब्राह्मणों के साथ देर शाम तक चला. कहा जा रहा है कि 2022 में बसपा की विजयी कामना के लिए इस रुद्र महायज्ञ का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव ने किया था.More Related News