
2008 Mumbai Attacks: जब कसाब समेत 10 आतंकियों ने ली थी बेकसूरों की जान, जानिए 26/11 मुंबई हमले की कहानी
Zee News
2008 Mumbai Attacks: आज से 13 साल पहले समुद्र के रास्ते मुंबई में दाखिल हुए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने महाराष्ट्र की राजधानी में जमकर दहशत फैलाई. सुरक्षाबलों को नौ आतंकियों को मार गिराने में 60 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा, जबकि कसाब जिंदा पकड़ा गया.
नई दिल्लीः 2008 Mumbai Attacks: साल 2008 के 26/11 मुंबई हमले को शुक्रवार यानी आज 13 साल पूरे हो गए हैं, लेकिन उस हमले में मिले जख्म आज भी मानो ताजा हों. समुद्र के रास्ते मुंबई में दाखिल हुए लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने महाराष्ट्र की राजधानी में जमकर दहशत फैलाई. पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए ये आतंकी भारी हथियारों से लैस थे. उन्होंने मुंबई के अलग-अलग इलाकों में कायराना हमला कर 160 से ज्यादा बेकसूरों की जान ली.
26 नवंबर की रात हुआ था हमला 26 नवंबर की रात को आतंकियों ने मुंबई पर हमला किया. उन्होंने दो फाइव स्टार होटल, एक कैफे, कामा अस्पताल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और यहूदी केंद्र को निशाना बनाया. आतंकियों ने सबसे पहले लियोपोल्ड कैफे में हमला किया. यहां दो आतंकी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग की. विदेशी पर्यटकों के बीच मशहूर इस कैफे में आतंकियों ने 10 लोगों को जान से मार दिया.