
2 साल की बच्ची का वजन बढ़कर हो गया 45 किलो, इस तकनीक से डाॅक्टरों ने घटाया वेट
Zee News
दिल्ली के एक अस्पताल ने दावा किया है कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय में मुल्क में ‘बेरिएट्रिक सर्जरी’ कराने वाली वह सबसे कम उम्र की मरीज है.
नई दिल्लीः दिल्ली के एक अस्पताल में 45 किलोग्राम वजन की दो वर्षीय बच्ची की सर्जरी की गई है. अस्पताल ने दावा किया है कि पिछले एक दशक से ज्यादा समय में मुल्क में ‘बेरिएट्रिक सर्जरी’ कराने वाली वह सबसे कम उम्र की मरीज है. मोटापे की वजह से बच्ची की हालत इतनी खराब थी कि वह बेड पर करवट भी नहीं बदल पाती थी और उसे व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ रहा था. पटपड़गंज के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने वजन कम करने के लिए बच्ची के पेट की सर्जरी की. अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘बच्चों के लिए बेरिएट्रिक सर्जरी का मामला दुर्लभ है. इसलिए इस मामले को एक दशक से ज्यादा वक्त में भारत में सबसे कम उम्र की मरीज की बेरिएट्रिक सर्जरी कहा जा सकता है. आपात चिकित्सकीय जरूरत के कारण यह प्रक्रिया की गई. पैदा होने के वक्त सिर्फ 2.5 किलोग्राम था बच्ची का वजन पेड्रिएटिक इंडोक्रायोनोलॉजी कंसल्टेंट डॉ. मनप्रीत सेठी ने बताया कि पैदा होने के वक्त बच्ची की हालत सामान्य थी और उसका वजन 2.5 किलोग्राम था. हालांकि जल्द ही तेजी से उसका वजन बढ़ने लगा और छह महीने में 14 किलोग्राम वजन हो गया. बच्ची का भाई आठ साल का है. उसका वजन उम्र के हिसाब से सही है. अगले डेढ़ साल में बच्ची का वजन बढ़ता रहा और दो साल तीन महीने की होने पर उसका वजन 45 किलोग्राम हो गया. आम तौर पर इस उम्र में बच्चों का वजन 12 से 15 किलोग्राम के बीच होता है.More Related News