
18 साल से ज्यादा उम्र के सभी को लगेगी फ्री वैक्सीन, Amit Shah बोले- कोरोना से लड़ाई में नए चरण की शुरुआत
Zee News
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने सोमवार को अहमदाबाद में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (Covid-19 Vaccination Centre) का जायजा और लोगों को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया.
अहमदाबाद: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. अमित शाह ने सोमवार को अहमदाबाद में पंडित दीन दयाल उपाध्याय सेंटर में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र (Covid-19 Vaccination Centre) का जायजा और लोगों को दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'इतनी बड़ी आबादी वाले देश में 18 साल से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को निशुल्क वैक्सीन लगाना एक बहुत बड़ा निर्णय है. आज योग दिवस के दिन इसकी देशभर में शुरुआत हो रही है. अब हम बहुत तेजी से लगभग सभी को टीका देने के लक्ष्य के आसपास पहुंच जाएंगे.'More Related News