
18 साल के लड़के पर लगा रेप कर नाबालिग को प्रेग्नेंट करने का आरोप, DNA टेस्ट में सच आया सामने
Zee News
18 साल के लड़के को पड़ोस में रहने वाली लड़की का रेप कर प्रेग्नेंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन अब डीएनए पैटरनिटी टेस्ट (DNA Paternity Test) में सच सामने आया है और कोर्ट से लड़के को जमानत मिल गई है.
तिरुवनंतपुरम: केरल के मलप्पुरम (Malappuram) जिले में एक 18 साल के लड़के को पड़ोस में रहने वाली लड़की का रेप कर प्रेग्नेंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन अब डीएनए पैटरनिटी टेस्ट (DNA Paternity Test) रिपोर्ट सामने आने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है और कोर्ट से लड़के को जमानत मिल गई है. लड़के के वकील ने कहा, 'लड़की के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही थी, लिहाजा हमने कोर्ट से तुरंत डीएनए पैटरनिटी टेस्ट (DNA Paternity Test) कराने की मांग की और इसका रिपोर्ट निगेटिव आया है.' लड़के के पिता ने कहा, 'लड़की हमारे इलाके की ही रहने वाली है. डीएनए टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उन्होंने मेरे बेटे से माफी नहीं मांगी है.'More Related News