![18 महीने के बेटे पर घूंसे मारती मां का वीडियो वायरल, मामला जानकर फट जाएगा कलेजा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/31/911199-mother-beats-son.jpg)
18 महीने के बेटे पर घूंसे मारती मां का वीडियो वायरल, मामला जानकर फट जाएगा कलेजा
Zee News
Woman Beats her 18 month son arrested: 22 साल की इस महिला की पहचान थुलसी के रूप में हुई है. जो काफी समय से पति से अलग रह रही थी. वीडियो देखकर रिश्तेदारों ने उसके पति को इसकी जानकारी दी. पति की शिकायत के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया.
चित्तूर: मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है. एक मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी से भी लड़ने को तैयार हो जाती है. क्या कोई मां अपने बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर सकती है ये सुनने और पढ़ने में भी अटपटा लग सकता है. लेकिन कभी-कभार कुछ ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जो मां की ममता पर सवाल उठाते हुये लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसे ही एक मामले का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मां अपने 18 महीने के बच्चे को बेरहमी के साथ पीट रही है. इस वीडियो को जिसने भी देखा दहशत में आ गया. बहुत से लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि एक मां कैसे दुधमुहे बच्चे को पीट सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्साई मां बच्चे को बुरी तरह पीट रही है. उसे घूंसा मारते हुये देखा जा सकता है. बच्चे के नाक और मुंह से खून बह रहा है. वहीं एक और वीडियो में उस बच्चे की पीठ दिख रही थी जिसमें पिटाई की वजह से उसके शरीर में लाल धब्बे पड़े थे.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.