
18 मई तक चरम पर होगी Coronavirus महामारी की दूसरी लहर, IIT वैज्ञानिकों ने बताया डरावना आंकड़ा
Zee News
IIT कानपुर के वैज्ञानिकों और हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने एप्लाइड दस ससेक्टिबल, अनडिटेक्ड, टेस्टड (पॉजिटिव) ऐंड रिमूव एप्रोच (फॉर्मूला) मॉडल के आधार पर ये अनुमान लगाया है कि मामलों में कमी आने से पहले मध्य मई तक उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 10 लाख तक की बढ़ोतरी हो सकती है.
नई दिल्ली: दुनिया के कई देश कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी वेव से निपट चुके हैं. वहीं देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है. अप्रैल के महीने में लगातार रिकार्ड तोड़ नए मरीज मिल रहे हैं. भारत रोजाना के नए मामलों में अमेरिका (US) को पीछे छोड़ चुका है. तो ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये दौर कब थमेगा. कोविड-19 (Covid-19) को लेकर पूरी दुनिया में स्टडी और रिसर्च जारी है. जिसके तहत एक थ्योरी ये भी है कि पीक पर जाने के बाद स्थिति सामान्य होती है यानी संक्रमण कम होने लगता है. इस बीच देश में देश के वैज्ञानिकों ने अपने गणितीय आंकलन से दूसरी लहर को लेकर एक डरावना आंकड़ा जारी किया है.More Related News