
16 जून से फिर से खुलेंगे मुल्क के सभी स्मारक और संग्रहालय, ASI ने किया ऐलान
Zee News
पिछले दिनों से मुल्क में लगातार रोज़ाना सामने आने वाले कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है, जिसके मद्देनज़र 16 जून से सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को फिर से खोला जा रहा है.
नई दिल्ली: मुल्क भर में कोरोना के मामलों में गिरावट के दरमियान आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Archaeological Survey of India) ने हुक्म जारी किया है कि उसके तहत आने वाले सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों ( तारीखी मकामात और अजाएबघर) को 16 जून से फिर से खोल दिया जाएगा. इससे पहले आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अपने सभी स्मारकों (Monuments) को 15 जून तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया था. एएसआई ने पहले 16 अप्रैल से लेकर 15 मई तक के लिए सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारक बंद करने का हुक्म जारी किया था. इसके बाद एएसआइ ने 12 मई को एक बार फिर इसको बंद करने का हुक्म 15 जून तक बढ़ाने के लिए जारी कर दिया. आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया था कि रोज़ाना सामने आने वाले कोरोना के पॉजिटिव मामलों में कमी नहीं आई तो स्मारकों को बंद रखने की तारीख को बढ़ाया भी जा सकता है. लेकिन, पिछले दिनों से मुल्क में लगातार रोज़ाना सामने आने वाले कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है, जिसके मद्देनज़र 16 जून से सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों/स्थलों और संग्रहालयों को फिर से खोला जा रहा है.More Related News