
15 साल पुरानी कार का रजिस्ट्रेशन रिन्यू कराना होगा महंगा, देने पड़ेंगे 8 गुना रुपये
Zee News
Renewal Of Car Registration: जान लें कि 15 साल से ज्यादा पुरानी बस या ट्रक के लिए फिटनेस प्रमाणपत्र को रिन्यू कराने की फीस 1,500 रुपये से बढ़ाकर 12,500 रुपये कर दी गई है.
नई दिल्ली: गाड़ी मालिकों को अपनी 15 साल पुरानी कार का रिजस्ट्रेशन रिन्यू कराने के लिए अगले साल अप्रैल से 5,000 रुपये का भुगतान करना होगा, जो वर्तमान दर की तुलना में आठ गुना ज्यादा है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पुराने वाहनों के पंजीकरण प्रमाण पत्र को रिन्यू कराने के लिए एक अधिसूचना जारी की है और ये नया नियम राष्ट्रीय वाहन कबाड़ नीति का हिस्सा है.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 15 साल से ज्यादा पुरानी बस या ट्रक के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र को रिन्यू कराने के लिए आठ गुना ज्यादा भुगतान करना होगा.
More Related News