
15 साल की नाबालिग को BSF ने तस्करों के चंगुल से आजाद कराया, लड़की ने सुनाई आपबीती
Zee News
भारतीय दलाल ने लड़की को 2 दिन तक अपने घर में रखा, जहां पर उसके नकली आधार कार्ड बनाएं गए. लेकिन जब दलाल उसे अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कराने की फिराक में था, तो बीएसएफ ने उसे पकड़ लिया.
नई दिल्ली: बीएसएफ साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने 15 साल की नाबालिग बांग्लादेशी लड़की को तस्करों के चंगुल से आजाद कराया है. नाबालिग लड़की को 24 मार्च को तस्करों से छुड़ाया गया. बीएसएफ के जवानों ने इस मामले में दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया है. बीएसएफ की इंटेलिजेंस ब्रांच को एक विश्वस्त सूचना मिली कि सीमा चौकी तराली, 112 वीं वाहिनी के इलाके में इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर रोड पर एक बाइक सवार की संदिग्ध हरकत को देखा गया है. ये बाइक सवार तराली की ओर से आ रहा था. जानकारी के मुताबिक, शख्स 15 साल की लड़की को बांग्लादेश से भारत ले जाने की कोशिश कर रहा था.बीएसएफ के जवानों ने उसकी हरकतों को देखकर उसे रोका जिसके बाद बीएसएफ के जवानों को अपनी ओर आता देख, दलाल लड़की को छोड़कर भागने लगा. हालांकि बीएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद बीएसएफ के जवान नाबालिग लड़की को और दलाल को सीमा चौकी तराली में पूछताछ के लिए लेकर आए.More Related News