
15 अगस्त से पहले UP के कई शहरों को दहलाने की थी आतंकियों की साजिश: ADG प्रशांत कुमार
Zee News
आतंकी मिनहाज व मसीरुद्दीन को यूपी एटीएस ने 7 घंटे चले ऑपरेशन के बाद गिरफ्तार कर लिया. आतंकियों के अन्य सहयोगी की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है.
लखनऊ: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आतंकियों के खतरनाक इरादों का खुलासा किया है. एडीजी ने बताया कि 15 अगस्त से पहले उत्तर प्रदेश और देश को दहलाने की साजिश अलकायदा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रच रहा था. इसका भंडाफोड़ यूपी एटीएस ने राजधानी लखनऊ में किया गया. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि ये लोग उमर मंडी के निर्देश पर सहयोगियों की मदद से 15 अगस्त के पहले यूपी के कई शहरों में मानव बम आदि के जरिए आतंकी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए उनके द्वारा शस्त्र विस्फोटक आदि भी एकत्र किया गया. जिसकी सूचना यूपी एटीएस को मिली और समय रहते इस घटना को होने से बचा लिया गया.More Related News