
14 विपक्षी दलों संग Rahul Gandhi कर रहे हैं 'ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स', बैठक में शामिल नहीं हुईं ये 2 पार्टियां
Zee News
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'ब्रेकफास्ट मीटिंग' में 14 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए है, जबकि आम आदमी पार्टी और बसपा ने इससे दूरी बनाई है.
नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र (Monsoon Session) में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बना हुआ है. इस बीच कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की अगुवाई में विपक्षी पार्टियां विपक्षी एकता को मजबूती देने की कोशिश कर रही हैं. राहुल गांधी विपक्षी पार्टियों को नाश्ते पर बुलाया है और उनकी 'ब्रेकफास्ट पॉलिटिक्स' में 14 विपक्षी दल के नेता शामिल हुए हैं. दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बुलावे पर कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, शिवसेना, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, सीपीएम, सीपीआई, आईयूएमएल, आरएसपी, केसीएम, नेशनल कॉन्फ्रेंस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और डीएमके के नेता बैठक में शामिल हुए.More Related News