)
'130-140 सीटों को मानेंगे हार', बिहार में पहले चुनाव में कितनी सीटें लाना चाहते हैं प्रशांत किशोर?
Zee News
PK ने कहा कि 2 अक्टूबर को बिहार की जनता ही उनकी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को चुनेगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी लीडरशिप में किस तरह से सभी जातियों का समावेष किया जाएगा. सभी जातियों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाएगा. साथ ही मेरिट का खयाल भी रखा जाएगा.
नई दिल्ली. देश के मशहूर चुनावी रणनीतिकार और बिहार में राजनीतिक पारी की शुरुआत करने जा रहे प्रशांत किशोर ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. एक इंटरव्यू क के दौरान उन्होंने कहा है कि अगर अगले बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को 130-140 सीटें मिलीं तो यह बहुत बड़ी हार होगी! पहले ही चुनाव में इतने बड़े दावे को लेकर प्रशांत किशोर बेहद आश्वस्त नजर आ रहे हैं. बता दें कि बिहार के विधानसभा चुनावों में हाल-फिलहाल किसी भी राजनीतिक पार्टी ने 140 सीटें नहीं जीती हैं. राज्य में कुल 243 विधानसभा सीटें और सरकार 122 के जादुई आंकड़े पर बनती है. 2025 में अगर जन सुराज को 130-40 सीटें ही आईं तो इसे मैं, अपनी व्यक्तिगत और जन सुराज की बहुत बड़ी हार मानूंगा।