
13 मई : आजाद भारत में संसद के पहले सत्र की शुरूआत का दिन
Zee News
साल के बाकी दिनों की तरह तारीख में 13 मई का भी अपना खास मकाम है. देश की लोकतांत्रिक (जम्हूरी) तारीख में यह दिन एक मील का पत्थर है. आजाद भारत का पहला संसद सत्र 13 मई, 1952 से बुलाया गया था.
नई दिल्ली: साल के बाकी दिनों की तरह तारीख में 13 मई का भी अपना खास मकाम है. देश की लोकतांत्रिक (जम्हूरी) तारीख में यह दिन एक मील का पत्थर है. आजाद भारत का पहला संसद सत्र 13 मई, 1952 से बुलाया गया था. तीन अप्रैल, 1952 को पहली बार उच्च सदन यानी राज्यसभा का गठन किया गया और इसका पहला सेशन 13 मई, 1952 को आयोजित किया गया. इसी तरह 17 अप्रैल, 1952 को पहली लोकसभा का गठन किया गया जिसका पहला सेशन 13 मई, 1952 को आहूत किया गया. देश दुनिया की तारीख में 13 मई की तारीख पर दर्ज अन्य अहम घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-More Related News