
122 Teachers को सम्मानित करेगी दिल्ली सरकार, कोरोना काल में शिक्षकों का प्रर्दशन सराहनीय
Zee News
दिल्ली सरकार ने कोरोना में अच्छा काम करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का फैसला किया है. इस साल केजरीवाल सरकार 122 शिक्षकों को सम्मानित करेगी.
नई दिल्ली: शिक्षक दिवस के अवसर पर केजरीवाल सरकार 122 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित करेगी. यह पुरस्कार उन शिक्षकों को दिया जाएगा जिन्होंने कोरोना काल में अच्छा काम किया है. दिल्ली सरकार इस साल ‘फेस ऑफ डीओई’ (Directorate of Education) के साथ-साथ एससीईआरटी (SCERT) के टीचर/एजुकेटरों को भी सम्मानित करेगी. इस साल स्टेट टीचर अवार्ड में कई प्रकार के बदलाव किए गए हैं. पहले ये अवार्ड केवल एकेडमिक क्षेत्र में दिया जाता था लेकिन इस साल इसमें कई अन्य फील्ड भी जोड़े गए हैं. इस साल अवार्ड की संख्या पिछले साल की तुलना में 103 से बढ़ा कर 122 की गई है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि कोरोना काल में हमारे टीचर्स ने न केवल अपने स्टूडेंट्स की शिक्षा सुनिश्चित की बल्कि कोविड ड्यूटी में सबसे आगे रहकर और आगे बढ़कर नेतृत्व किया. मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के शिक्षकों ने कोरोना के कठिन समय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. शिक्षकों ने न सिर्फ प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम किया बल्कि वैक्सीनेशन, क्वॉरंटीन सेंटर, खाना बांटने, मास्क इन्फोर्समेंट, एयरपोर्ट् ड्यूटी आदि सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम किया.More Related News