
12 से कम उम्र के बच्चों पर वैक्सीन का बड़े स्तर पर ट्रायल करेगी Pfizer, कंपनी ने बताया एक्शन प्लान
Zee News
फाइजर (Pfizer) ने कहा है कि छोटे बच्चों के लिए वैस्सीन मुहैया कराने के इस अभियान में अमेरिका (US), फिनलैंड, पोलैंड और स्पेन में 90 से ज्यादा क्लीनिकल साइट्स पर 4500 बच्चों पर ट्रायल होगा.
नई दिल्ली. अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर (Pfizer) अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों में अपनी वैक्सीन के बड़े पैमाने पर ट्रायल (Vaccine Trial) करने जा रही है. फाइज़र ने मंगलवार को कहा है कि इस स्टडी में अमेरिका, फिनलैंड, पोलैंड और स्पेन में 90 से ज्यादा क्लीनिकल साइट्स पर 4500 बच्चों पर ट्रायल किया जाएगा. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक छोटे बच्चों में ट्रायल की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. बच्चों की सहनशीलता और सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पहले चरण में 144 बच्चों पर हुए ट्रायल में दो डोज देने के बाद उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता का अध्यन हो चुका है. इस दौरान मिले इम्यूनिटी रेस्पांस के बाद फाइजर ने कहा कि अब कंपनी 5 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में 10 माइक्रोग्राम और 6 माह से 5 वर्ष की एज ग्रुप के बच्चों पर 3 माइक्रोग्राम की डोज का परीक्षण करेगी.More Related News