
12 बार जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियन की मौत, छत पर बिल्ली के लिए घर बनाने गई थी
Zee News
बैडमिंटन में 12 बार जूनियर नेशनल चैंपियन रही 17 वर्षीय छात्रा की सारणी में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. वह घर की छत पर मृत अवस्था में मिली. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.
इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: बैडमिंटन में 12 बार जूनियर नेशनल चैंपियन रही 17 वर्षीय छात्रा की सारणी में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. वह घर की छत पर मृत अवस्था में मिली. मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. मृतिका का पीएम कल कराया जाएगा.
सारणी के एबी टाइप कॉलोनी में रहने वाले निकुंज सोनी सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन के पावर हाउस नम्बर 4 में डीई के पद पर पदस्थ हैं. उनकी दूसरी बेटी श्रुति सोनी 17 गुरुवार दोपहर अपने ही घर की छत पर मृत अवस्था में मिली. परिजनों ने बताया कि वह छत पर बिल्ली के लिए घर बनाने गई थी. जब वह आधा घंटे तक वापस नहीं आई तो परिजन उसे देखने पहुंचे. छत पर देखा तो श्रुति अचेत अवस्था में पड़ी थी. उसे फौरन पावर हाउस के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि श्रुति के शरीर पर किसी तरह के कोई चोट या खरोंच के निशान नहीं हैं. वह केंद्रीय विद्यालय से इसी साल 12वीं पास होकर निकली थी.