
12 अगस्त को रिलीज होगी ‘शेरशाह’, कारगिल युद्ध और कैप्टन बत्रा की जिंदगी पर बनी इस फिल्म का देखें ट्रेलर
Zee News
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘‘मैं भारतीय सेना का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. यह कहानी आपके जैसे सच्चे, असली नायकों की है. मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मुझे यह किरदार निभाने का मौका मिला.’’
करगिलः कारगिल युद्ध के हीरो विक्रम बत्रा की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘शेरशाह’ 12 अगस्त को ‘अमेजन प्राइम वीडियो’ पर रिलीज होगी. इतवार को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया गाया है. विष्णुवर्धन फिल्म के निर्देशक हैं, जिन्होंने पहली बार किसी हिंदी फिल्म का निर्देशन किया है. इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा कारगिल हीरो विक्रम बत्रा की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.More Related News