
12वीं के 300 छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को लिखा खत, की यह अपील
Zee News
देशभर में कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारियां फैली हुई है. इस दौरान काफी लोगों ने अपनों को खोया है.
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेंकेड्री एजुकेशन (CBSE) के 12वीं 300 छात्रों ने मिलकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एनवी रमन्ना (NV Ramana) को खत लिखा है. इस खत में छात्रों ने सीजेआई से अपील की है कि कोरोना काल में स्कूल बुलाकर एग्जाम न कराए जाएं. साथ ही खत में सरकार को उनके लिए वैकल्पिक मूल्यांकन योजना लागू करने का निर्देश देने के लिए कहा. देशभर में कोरोना और ब्लैक फंगस जैसी खतरनाक बीमारियां फैली हुई है. इस दौरान काफी लोगों ने अपनों को खोया है. ऐसे मुश्किल हालात को देखते हुए स्टूडेंट्स ने कहा कि कोरोना काल में फिजकली एग्जाम न कराए जाएं. इससे न सिर्फ छात्र-छात्राओं और टीचरों को खतरा है बल्कि उनसे जुड़े उन तमाम लोगों को भी वायरस का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे हालात में हम सभी के लिए यह तनाव भरी बात है.More Related News