
100 नक्सलियों ने कमांडो और पुलिस पर बरसाई थीं अंधाधुंध गोलियां, मुठभेड़ में 26 ढेर
Zee News
महाराष्ट्र के गडचिरोली में पुलिस एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 26 नक्सली मारे गए. इस मुठभेड़ में पुलिस ने नक्सैयों के टॉप लीडर मिलिंद तेलतुंबड़े को भी मार गिराया.
मुंबई: महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले के मर्दिनटोला वन में शनिवार तड़के आत्मसमर्पण की अपीलों पर ध्यान न देते हुए 100 से ज्यादा नक्सलियों ने अपने अत्याधुनिक हथियारों से सी-60 कमांडो और विशेष कार्रवाई दल (एसएटी) के जवानों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.
पुलिस के अधिकारी ने रविवार को बताया कि जब शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे, करीब 10 घंटे तक चलने के बाद मुठभेड़ खत्म हुई तो कुख्यात नक्सली मिलिंद तेलतुंबडे और 25 अन्य नक्सली मारे गए थे. पुलिस ने कहा कि नक्सली सप्ताह से पहले सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ ''''विध्वंसक'''' गतिविधियों की योजना बनाने के लिए माओवादी बड़ी संख्या में जंगल में एकत्र हुए थे.