
10 साल से भारत में रह रहा था आतंकी अशरफ, पूछताछ में किए ये 5 बड़े खुलासे
Zee News
दिल्ली पुलिस अशरफ से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आतंकी अशरफ ने अब तक किन-किन आतंकवादियों को अंजाम दिया है.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ (Mohammad Ashraf) भारत में 10 वर्षों से भी ज्यादा वक्त से रह रहा था. शुरुआती पूछताछ में यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अशरफ से पूछताछ कर जानकारियां जुटाने में लगी हुई है.
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पाकिस्तानी नागरिक अशरफ ने अब तक किन-किन आतंकवादियों को अंजाम दिया है, इसकी जांच हो रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि वह भारत में रहकर किन-किन लोगों की मदद ले रहा था. अब तक की पूछताछ से पता चला रहा है कि यह आतंकवाद से जुड़ी कई तरह की वारदातों को अंजाम दिया है. वह स्लीपर सेल से लेकर आतंकी वारदातों में सक्रिय भूमिका तक निभा चुका है.