
10 साल की बच्ची ने PM मोदी से मांगा अपॉइंटमेंट, मीटिंग के दौरान पूछ लिया ऐसा निजी प्रश्न कि सब हंस पड़े
Zee News
मेल में उन्होंने लिखा, 'हैलो सर, मैं हूं अनीशा और मैं सच में आपसे मिलना चाहती हूं. जब जवाब आया तो बच्ची की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था, क्योंकि जवाब में लिखा था कि "दौड़ के चली आओ बेटा (कृपया जल्दी करें).
नई दिल्ली: 10 साल की अनीशा पाटिल के लिए यह एक सपने जैसा था जब वह बुधवार को संसद पहुंचीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं. अनीशा अहमदनगर के सांसद डॉ सुजय विखे पाटिल की बेटी हैं और माहाराष्ट्र के दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल की पोती हैं. अनीशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए बहुत बेताब थीं और हमेसा अपने पिता से वो पीएम मोदी से मिलने के लिए कहती थीं. देशाचे पंतप्रधान आदरणीय यांची खा. डॉ आणि रणरागिणी महिला मंडळाच्या अध्यक्षा सौ.धनश्री विखे यांच्या समवेत सदीच्छा भेट घेतली. पिता पाटिल को उन्हें यह कहकर समझाया करते थे कि यह एक मुश्किल काम है. क्योंकि प्रधानमंत्री व्यस्त रहते हैं और शायद उन्हें मिलने का वक्त नहीं दे सकते. जिसके बाद छोटी अनीशा ने एक दिन अपने पिता के लैपटॉप ओपन कर उसपर लॉग इन किया और प्रधानमंत्री को एक ईमेल भेजा. देशात प्रथमच सहकार मंत्रालय स्थापन केल्याबद्दल पंतप्रधान मोदीजीचा सत्कार करून आभार 1/2More Related News