
10 साल की बच्ची ने Mail भेजकर जताई मिलने की इच्छा, PM Modi ने कहा, ‘दौड़े चले आओ,’ और हो गई मुलाकात
Zee News
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बच्चों के अनुरोध को टाल नहीं पाते हैं. इसका एक और उदाहरण सामने आया है. पीएम मोदी को 10 वर्षीय अनिशा ने ईमेल भेजकर मिलने की इच्छा जताई थी और प्रधानमंत्री ने उसकी इच्छा पूरी भी की. सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की फोटो वायरल हो रही है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक 10 वर्षीय बच्ची की इच्छा पूरी करते हुए उससे मुलाकात की. बच्ची ने पीएम मोदी को ईमेल भेजकर उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. दरअसल, महाराष्ट्र के अहमदनगर से सांसद डॉ सुजय विखे पाटिल (Dr. Sujay Vikhe Patil) की बेटी अनिशा (Anisha) ने पीएम को मेल भेजकर उनसे मिलने का समय मांगा था. इस पर पीएम मोदी ने न केवल मेल का रिप्लाई किया, बल्कि बच्ची से बुधवार को मुलाकात भी की. पंतप्रधान आदरणीय श्री. नरेंद्रजी मोदी यांची आज दिल्ली येथे सहकुटुंब भेट घेतली.कोविड काळात सरकारने केलेल्या विविध उपाययोजना आणि कोविड प्रतिबंधात्मक लसीकरणाबद्दल त्यांचे यावेळी आभार मानले. भाजपा के ट्विटर हैंडल (@BJPLive) पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा गया है, ‘10 साल की बच्ची ने ईमेल किया कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहती है और पीएम ने उससे मुलाकात की'. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने मेल के जवाब में लिखा था 'दौड़कर चले आओ', जिसके बाद बच्ची की पीएम से मुलाकात हुई. यह 10 साल की बच्ची अनिशा राधाकृष्णन विखे पाटिल की पोती है. वहीं, डॉ सुजय विखे पाटिल ने भी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की हैं, लेकिन उन्होंने ईमेल का कोई जिक्र नहीं किया है.More Related News