
10 लाख स्कूली छात्राओं को फ्री में सैनिटरी नैपकिन बांटेगी आंध्र सरकार, CM ने किया ये ऐलान
Zee News
आंध्र प्रदेश सरकार ने CLAP अभियान की शुरुआत करते हुए राज्य के सभी गवर्नमेंट स्कूलों में पढ़ने वाली 7वीं से 12वीं क्लास की छात्राओं को फ्री में क्वालिटी सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने का ऐलान किया है.
अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी (YS Jagan Mohan Reddy) ने मंगलवार को सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ने वाली किशोरियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के उद्देश्य से 'स्वच्छ' कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके तहत उन्हें क्वालिटी सैनिटरी नैपकिन फ्री में उपलब्ध कराए जाएंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि इस देश में लगभग 23 प्रतिशत लड़कियां माहवारी (Menstruation) के दौरान स्कूल और कॉलेज नहीं जाती हैं और इन परिस्थितियों को बदलने के लिए, राज्य सरकार सरकारी संस्थान में शौचालयों में सुधार कर रही है और ‘स्वच्छ’ कार्यक्रम शुरू कर रही है. उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत महिला शिक्षकों, एएनएमएस और महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महीने में एक बार सातवीं से 12वीं में पढ़ने वाली स्टूडेंट्स को माहवारी को लेकर जागरूक किया जाएगा.