
10वीं पास बेरोजगारों को कोरोना काल में भी रोजगार दिलाएगी योगी सरकार, बनाया ये प्लान
Zee News
परिवहन विभाग की योजना के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में तहसील स्तर पर प्रदूषण जांच केंद्र खोले जाएंगे. विभाग की करीब 600 प्रदूषण जांच केंद्र खोले जाने की योजना है.
लखनऊ: कोरोना महामारी के बीच बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए योगी सरकार प्रयास कर रही है. इसको लेकर परिवहन विभाग द्वारा पहल की गई है. जिसके तहत यूपी के बेरोजगार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा साथ ही गाड़ियों के धुंएं से होने वाले प्रदूषण को दूर करने में भी मदद मिलेगी. क्या है योजना दरअसल, परिवहन विभाग की योजना के मुताबिक प्रदेश के सभी जिलों में तहसील स्तर पर प्रदूषण जांच केंद्र खोले जाएंगे. विभाग की करीब 600 प्रदूषण जांच केंद्र खोले जाने की योजना है. अगर यह लागू होता है तो करीब 1000 युवाओं को इससे रोजगार हासिल हो सकेगा. प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए हाई स्कूल पास व्यक्ति परिवहन विभाग के पोर्टल पर कर सकता है. इसे लागू करने की पूरी तैयारी विभाग द्वारा तय कर ली गई है. जल्द ही इसका लाभ बेरोजगार युवा उठा सकेंगे.More Related News