
1.5 साल से सजा काट रहे मिट्ठू हाथी की रिहाई का रास्ता साफ, भेजा जाएगा दुधवा नेशनल पार्क
Zee News
कुछ लोगों ने मिट्ठू के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस बात से गुस्साए मिट्ठू ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया था.
विशांत श्रीवास्तव /वाराणसी: वाराणसी के रामनगर वन्यजीव संरक्षण केंद्र में हाथी 'मिट्ठू' करीब डेढ़ सालों से हत्या के जुर्म में सजा काट रहा है. मिट्ठू की रिहाई को लेकर वाराणसी (Varanasi) के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने पहल की थी, जिसका परिणाम अब सामने आया है. मिट्ठू को जल्द ही पैरोल पर रिहाई मिल जाएगी. इसके बाद वह दुधवा नेशनल पार्क के खुले जंगलों में खुला घूम सकेगा. बता दें कि 20 अक्टूबर 2020 को रामनगर की रामलीला चल रही थी. महावत के साथ मिट्ठू भी मेले में गया था. मेले से वापस लौटते वक्त कुछ लोगों ने मिट्ठू के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इस बात से गुस्साए मिट्ठू ने एक व्यक्ति को जान से मार दिया था.More Related News