
1 मई से युवाओं को लगेगी वैक्सीन, जानें कब से कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
Zee News
1 मई से से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू होने जा रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना का प्रकोप पूरे देश में लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना नए संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी बीच केंद्र सरकार ने बीते सोमवार को टीकाकरण (Vaccination) को लेकर नया फैसला लिया. जिसके तहत 1 मई से से वैक्सीनेशन का नया चरण शुरू होने जा रहा है. इसमें 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. UP में लगेगी फ्री वैक्सीन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में 1 मई से 18 वर्ष के ऊपर के लोगों को फ्री में वैक्सीन लगाई जाएगी. हालांकि, सरकार ने अपील की है कि जो लोग सक्षम हैं और टीके की कीमत चुका सकते हैं, वह निजी अस्पतालों में जाकर टीका लगवा लें.More Related News