
1 जून से तब्दील हो जाएंगे आपकी जिंदगी से जुड़े ये कायदे-कानून, जानिए कितना होगा असर
Zee News
पहली जून से एलपीजी, बैंक, आटीआर, होलोग्राम और रियासतों में लॉकडाउन को लेकर नियमों में बदलाव मुमकिन है.
नई दिल्ली. सरकारी मंसूबों, ऐलानों और पहले से मुंतकिल मुखतलिफ इदारों के नियम-कानूनों में अकसर तब्दीलियां होती रहती है, और ज्यादातर इसे 1 जून से नाफिज किया जाता है. इस साल भी 1 जून से कई कायदे-कानूनों में बदलाव होने जा रहा है. इन बदलावों का किसी न किसी तरीके से हमारी जिंदगी पर असर पड़ना है. आईये हम उन चुनिंदा कायदे-कानूनों पर नजर डालते हैं जो पहली जून से बदल रहे है. लॉकडाउन में मिल सकती है थोड़ी राहत कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त मुल्क के ज्यादातर रियासतों में लॉकडाउन लगा है. हालांकि सभी राज्यों में इसके लिए अपने-अपने तरीके से इसमें बदलाव करने का हक है. कई राज्यों में 1 जून से लॉकडाउन में थोड़ी-बहुत राहत मिलने की उम्मीद है. दुकानों और बाजारों के खुलने के समय-सीमा में इजाफा किया जा सकता है। हालांकि मुकम्मल तौर पर लॉकडाउन खत्म करने के इमकान अभी नहीं नजर आ रहे.More Related News