
“मैं तंहाई में बातें करती हूं, कुछ कहने से फिर क्यों डरती हूं’’, देखें मौनी रॉय का ये बेहद रोमांटिक VIDEO
Zee News
मौनी रॉय का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसका नाम ’’बैठे-बैठे’’ है. इस गीत को पिछले दो दिनों में 69 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
नई दिल्लीः टीवी इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने के साथ ही कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाली मौनी रॉय आज करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. वह अपनी अदाकरी और अपने अंदाज से फैंस के दिलों पर राज करती हैं. फिल्मों के साथ-साथ उनके म्यूजिक अल्बम भी काफी लोकप्रिय होते हैं. मौनी के म्यूजिक वीडियोज रिलीज होते सो रिकाॅर्ड तोड़ देते हैं. उसे खूब पसंद किया जाता है. मौनी रॉय का एक नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसका नाम “बैठे-बैठे’’ है. इस गाने में मौनी रॉय के साथ एक्टर अंगद बेदी भी हैं. मौनी रॉय का यह वीडियो रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर खूब धमाल मचा दिया है.More Related News