
“बजरंगी भाईजान-2’’ के साथ बहुत जल्द लौटेंगे सलमान खान, “बाहुबली” के लेखक लिखेंगे फिल्म की पटकथा
Zee News
एक रिपोर्ट की मानें तो बाहुबली के डाइरेक्टर एसएस राजामौली के पिता और फिल्म के कहानीकार केवी विजेंयद्र प्रसाद ने इस फिल्म के सीक्वल बनाने का इशारा किया है.
नई दिल्लीः बॉलीवुड अदाकार सलमान खान की फिल्म “बजरंगी भाईजान’’ अगर आपने देखी है और आपको यह फिल्म पसंद आई हो तो आपके लिए अच्छी खबर है. सलमान खान के इस सुपर-डूपर हिट फिल्म की बहुत जल्द सीक्वल मूवी आ सकती है. पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो बाहुबली के डाइरेक्टर एसएस राजामौली के पिता और फिल्म के कहानीकार केवी विजेंयद्र प्रसाद ने इस फिल्म के सीक्वल बनाने का इशारा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक केवी विजेंयद्र प्रसाद ने बताया है कि वो सुपरस्टरा सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान के दूसरे पार्ट के लिए एक दमदार कहानी लिखने मंे जुटे हैं. उन्होंने इसके बारे में सलमान खान से भी बात की है. सलमान खान को उनका ये आइडिया पसंद भी आ गया है. बजरंगी भाईजान को 6 साल पूरे हुए केवी विजेंयद्र प्रसाद ने कहा है कि मैं बजरंगी भाईजान-2 की तैयारी कर रहा हूं. मैंने कुछ वक्त पहले सलमान खान से इस कहानी को लेकर मुलाकात थी थी और सलमान को मेरा आॅफर भी पसंद आया है. इस पर सलमान खान बेहद एक्साइटेड हो गए थे. गौरतलब है कि बॉलीवुड अदाकार सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान को 6 साल पूरे हो चुके हैं. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने कामयाबी के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए बंपर कमाई की थी, जिसकी वजह से फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस फिल्म की सक्सेस से सलमान खान के स्टारडम में तो इजाफा हुआ था.More Related News