
“गाड़ी लेबे, घोड़ा लेबे, लेबे हीरो होंडा’’, अंजली राघव का यह गाना हो रहा वायरल, देखें VIDEO
Zee News
ऐसे गीत अक्सर यूपी और बिहार के ग्रामीण इलाकों में शादियों में महिलाएं गाती हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई गीत वायरल होते रहते हैं.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया के आने के बाद लोक कलाओं और लोक गीतों को भी उभार का मौका मिल गया है. हिंदी फिल्मों के अलावा अब भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी गीतों के साथ-साथ इलाकाई बोलियों के गीत भी सुनने सुनाए जाने लगे हैं. हरियाणवी कलाकार अंजलि राघव ने एक ताजा वीडियो पोस्ट किया है जिसमें में गांवों में शादियों में महिलाओं द्वारा गाए जाने वाले गीत गा रही है. इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा और सराहा है.More Related News