
“खबरदार! ये इल्जाम आपके सर भी लग सकता है’’, अपनी फिल्म ‘चेहरे’ के टीजर में बोले, बिग-बी
Zee News
अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी अभिनीत ‘चेहरे’ 27 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज, गुरुवार को अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म का टीजर जारी कर फिल्म के रिलीज की तारीख का ऐलान किया है.
मुंबईः अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की अदाकारी वाली फिल्म ‘चेहरे’ 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म निर्माताओं ने जुमेरात को इसका ऐलान किया है. फिल्म का निर्देशन रूमी जाफरी ने किया है और इसका निर्माण ‘आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स’ और ’सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’ के बैनर तले किया गया है. पंडित ने एक बयान में कहा, ‘‘फिल्म ‘चेहरे’ जुलाई 2020 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसकी रिलीज आगे बढ़ा दी गई थी. इसके बाद 30 अप्रैल को इसे रिलीज होना था, लेकिन कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से एक बार फिर रिलीज टाल दी गई. टीम ने काफी मेहनत की है और हम हमेशा चाहते थे कि फिल्म सिनेमाघर में ही रिलीज हो.’’More Related News