
“कपिल शर्मा शो’’ का 21 अगस्त से इस चैनल पर होगा प्रसारण; कौन होंगे इस बार शो के कलाकार ?
Zee News
अजय देवगन की 'भुज’ और अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम’ के कलाकारों के साथ शो दोबारा वापसी के लिए तैयार है. ’द कपिल शर्मा शो’ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 21 अगस्त से रात 9ः30 बजे प्रसारित होगा.
मुंबईः पाॅपुलर टीवी शो 'दि कपिल शर्मा शो ’ फिर से शुरू हो रहा है. 21 और 22 अगस्त को अजय देवगन की 'भुज’ और अक्षय कुमार की फिल्म ’बेल बॉटम’ के कलाकारों के साथ शो दोबारा वापसी के लिए तैयार है. पुनर्जीवित शो में खास मेहमान ’बेल बॉटम’ के अदाकार अक्षय कुमार, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और निमार्ता जैकी भगनानी होंगे. ’भुज’ द प्राइड ऑफ इंडिया का प्रतिनिधित्व अजय देवगन, नोरा फतेही, पंजाबी गायक और अभिनेता अम्मी विर्क और शरद केलकर करेंगे. सभी अपने सेलिब्रिटी होस्ट के साथ हंसी-मजाक करते और एक-दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आएंगे. शो इस साल फरवरी के दूसरे हफ्ते में बंद हो गया था.More Related News