
होशंगाबाद में एक बार फिर वर्दी हुई शर्मसार, अब SI पर लगा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
Zee News
मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में वर्दी को दागदार करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई. 12 घंटे में जिले में दो एफआईआर दर्ज हुई हैं.
पीतांबर जोशी/होशंगाबाद: मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में वर्दी को दागदार करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हुई. 12 घंटे में जिले में दो एफआईआर दर्ज हुई हैं. जहां एक अपराध में पूर्व थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजन सिंह गुर्जर पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगा तो वहीं दूसरे मामले में एक सब इंस्पेक्टर, महिला प्रधान आरक्षक सहित दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर डरा-धमकाकर रुपए ऐंठने का केस दर्ज हुआ. रामपुर थाने के पूर्व प्रभारी एसआई राजन सिंह गुर्जर के खिलाफ एक महिला ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया था. जिसमें देर रात महिला थाना होशंगाबाद में सब इंस्पेक्टर गुर्जर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ.More Related News