
होली से पहले बेकाबू हो रहा है कोरोना, दिल्ली और मुंबई में मरीजों की संख्या ने बनाए नए रिकॉर्ड
Zee News
होली से ठीक पहले कोरोना के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में सरकारें कई तरह की पाबंदियां लगाकर इसपर काबू करने की कोशिश कर रही हैं.
नई दिल्ली: पिछले साल भारत में कोरोना के कारण पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने के एक साल बाद कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा होता दिख रहा है. भारत में होली से ठीक पहले कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा रही है. मरीजों की संख्या के साथ-साथ इसकी वजह से होने वाली मौतों के आंकड़ा भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य सरकारें होली से पहले कई पाबंदियां कोरोना पर काबू करने के लिए लगा रही हैं. उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर पाबंदी लग गई है. केंद्र सरकार ने भी कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोक लगाने के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की हैं. जिसमें मरीजों की पहचान, कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग और तेजी से इजाज पर जोर दिया गया है. हालांकि कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. लेकिन ये उपाय भी मरीजों की संख्या को कम करने में फिलहाल उपयोगी साबित नहीं हो रहे हैं.More Related News