
होली में ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे 3,284 लोगों के कटे चालान
Zee News
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बिना हेलमेट दोपहिया चला रहे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की गई. दिल्ली पुलिस ने पूरे दिन में 3284 चालान काटे हैं,
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में होली के मौके पर गाड़ियों से हुडदंग करने वालों पर खूब सख्ती बरती गई. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूरे दिन में 3000 से ज्यादा लोगों के चालान काटे. ये हाल तब है, जब होली के मौके पर सार्वजनिक कार्यकमों के आयोजन नहीं हुए और कोरोना महामारी के चलते आम लोगों ने भी होली के मौके पर सतर्कता बरती. दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस ने होली के दिन शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ खास अभियान चलाया. इस दौरान पूरे दिन में 100 से ज्यादा ऐसे लोगों के चालान काटे गए, जो शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे.More Related News