
होटल में खाने वालों को सावधान करने वाली रिपोर्ट, क्या आप भी खा रहे ऐसा खाना?
Zee News
भारत में लगभग 3 करोड़ ढाबे और रेस्टोरेंट हैं, जिनमें से 70 लाख ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में हैं. यानी ये ऐसे फूड आउटलेट्स हैं, जिनके पास लाइसेंस है. लेकिन अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में इनकी संख्या लगभग 2 करोड़ 30 लाख है और इनमें से ज़्यादातर ऐसे ढाबे हैं, जिनके पास कोई लाइसेंस नहीं है.
नई दिल्ली: आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी खबर के बारे में बताएंगे, जिसने लोगों के मन में बाहर खाना खाने को लेकर एक डर पैदा कर दिया है. ये खबर एक ढाबे से जुड़ी है, जहां काम करने वाले दो लोगों पर आरोप है कि उन्होंने तंदूर में रोटियां पकाने से पहले उनमें थूका और ऐसा एक बार नहीं कई बार किया गया. इनमें एक आरोपी का नाम मोहम्मद इब्राहिम है जो 40 साल का है जबकि दूसरे आरोपी का नाम साबी अनवर है और उसकी उम्र सिर्फ़ 22 साल है. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी मोहम्मद इब्राहिम पहले रोटी बनाता है और फिर उसमें थूक देता है.More Related News