
हैवानों ने पहले बेरहमी से की युवती की पिटाई, फिर आंखों में डाल दिया जहरीला केमिकल
Zee News
Crime News: पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. जहरीले केमिकल से युवती की आंखों को काफी नुकसान पहुंचा है.
पन्ना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna Crime) से एक खौफनाक मामला (Crime News) सामने आया है. यहां एक 20 साल की युवती को पहले बेरहमी स पीटा गया और बाद में उसकी आखों में जहरीला केमिकल डाल दिया गया. वारदात के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है.
बता दें कि ये घटना पन्ना के पवई थाना इलाके में हुई. यहां आरोपियों ने पीड़ित युवती और उसके भाई के साथ मारपीट की और बाद में युवती की आंखों में तेजाब जैसी चीज (Toxic Chemical Poured In Girl's Eyes) डाल दी. पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Accused Arrested) कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
More Related News