
हैदराबाद: फिशमैन ने लिया जन्म, 10 लाख में एक बार सामने आता है ऐसा केस
Zee News
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है, जिसका आधा शरीर इंसान का है और आधा शरीर मछली का. आपने नागिन जैसे सीरियल में देखा होगा कि किस तरह से नागिन का ऊपरी हिस्सा इंसानी होता है, जबकि निचला हिस्सा सांप का. कुछ ऐसा ही इस बच्चे के साथ था.
हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक ऐसे बच्चे ने जन्म लिया है, जिसका आधा शरीर इंसान का है और आधा शरीर मछली का. आपने नागिन जैसे सीरियल में देखा होगा कि किस तरह से नागिन का ऊपरी हिस्सा इंसानी होता है, जबकि निचला हिस्सा सांप का. कुछ ऐसा ही इस बच्चे के साथ था. ये बच्चा जब जन्मा तो इसका ऊपरी हिस्सा मानव का था और निचला हिस्सा मछली की तरह. यही नहीं, बच्चे के शरीर से अहम इंसानी अंग भी गायब थे. इस बच्चे का जन्म हैदराबाद शहर के पेटलाबुर्ज मैटरनिटी हॉस्पिटल में हुआ. जो जन्म के बाद कुछ देर तक ही जिंदा रह सका. क्योंकि इस बच्चे के शरीर में अहम अंग ही नहीं थे. बच्चे ने जब जन्म लिया तो उसके शरीर में दोनों पैरों की हड्डियां नहीं थी. उसके शरीर में निचले हिस्से की हड्डियां आपस में जुड़ी हुई थीं. उसका लिंग गायब था. पेट के कई अंग गायब थे. रीढ़ की हड्डी में कमी थी. पेल्विस और दोनों किडनियां भी गायब थीं. खास बात ये है कि बच्चा जबतक मां की पेट में था, तबतक तमाम अल्ट्रासाउंड जांच भी ये नहीं बता पाई कि आखिर बच्चा सबसे अलग क्यों है?More Related News