
हैदराबाद की श्यामला बनीं पाक जलडमरूमध्य को तैरकर पार करने वाली दूसरी महिला
Zee News
हैदराबाद की रहने वाली 47 वर्षीय श्यामला गोली (shyamala goli) ने श्रीलंका और भारत के बीच स्थित पाक जलडमरूमध्य को पार करने वाली वह दुनिया की तेरहवीं तैराक बनकर उभरी हैं.
नई दिल्लीः भारत और श्रीलंका को विभाजित करने वाले 30 किलोमीटर लंबे पाक जलडमरूमध्य को 14 घंटे में पार कर हैदराबाद की गोली श्यामला ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. बुला चौधरी के बाद वह इस मुकाम को हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गई हैं. श्यामला ने श्रीलंका के तट से शुक्रवार को तड़के 4.15 बजे अपने मिशन की शुरुआत की और 13 घंटे 43 सेकेंड तक लगातार तैरने के बाद तमिलनाड़ु के धनुषकोडि में पहुंचकर उन्होंने अपने सफर की समाप्ति की.More Related News