
हे राम! कौन बचाए? जौनपुर में 14 स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव, ब्लड बैंक सील, डॉक्टर का परिवार भी चपेट में
Zee News
जिला अस्पताल के 9 स्वास्थ्य कर्मी, ब्लड बैंक के 5 स्टाफ मेंबर समेत जिला अस्पताल के ही एक डॉक्टर का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया.
अजीत सिंह/ जौनपुरः देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को जहां 1647 एक्टिव केस थे, वहीं कोरोना के मामले 7 अप्रैल को बढ़कर 31,987 हो गए. तो अब जौनपुर से खबर आई कि कोरोना से लोगों को बचाने में लगे जिला अस्पताल के 9 स्वास्थ्य कर्मी, ब्लड बैंक के 5 स्टाफ मेंबर समेत जिला अस्पताल के एक डॉक्टर का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया है. डॉक्टर की पत्नी व बच्चे चपेट में मामला जौनपुर शहर का ही है, जहां जिला अस्पताल के 9 स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जानकारी मिली कि जिला अस्पताल के एक डॉक्टर, उनकी पत्नी व बच्चे भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. वहीं जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के ही 5 और लोग भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए. सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को फिलहाल बंद कर दिया गया है.More Related News