
हुकूमत में आते ही बामियान में फिर तालिबान का कहर, गिराई अब्दुल अली मजारी की प्रतिमा
Zee News
अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा करते ही शिया मिलिशिया के नेता अब्दुल अली मजारी की प्रतिमा को गिरा दिया.
काबुल: तालिबान ने 1990 के अश्रे में अफगानिस्तान की खाना जंगी के दौरान उनके खिलाफ लड़ने वाले एक शिया मिलिशिया के नेता की प्रतिमा को गिरा दिया. सोशल मीडिया पर बुधवार को साझा की जा रही तस्वीरों से यह जानकारी मिली है. इसके साथ ही तालिबान के ज्यादा नरम होने के दावे पर भी शंका पैदा हो रही है. तालिबान द्वारा देश पर तेजी से किए गए कब्जे और उसके बाद के घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखी जा रही है. तालिबान दावा कर रहा है कि वह बदल गया है और वह अफगानिस्तान में अपनी पिछली हुकूमत की तरह पाबंदियां नहीं लगाएगा. उसने विरोधियों से बदला नहीं लेने का भी वादा किया है. लेकिन कई अफगान उनके वादे को लेकर खौफजदा हैं. तालिबान लड़ाकों ने बुधवार को काबुल के करीब उस इलाके में बंदूकों के साथ गश्त शुरू की जहां पर कई देशों के दूतावास और बाअसर अफगानों की कोठियां हैं.More Related News