
हीरा कारोबारी के ठिकानों पर Income Tax की रेड, 23 ठिकानों से पकड़ा गया 500 करोड़ का 'खेल'
Zee News
Income Tax Department conducts raid in Surat, Navsari, Mumbai and Chennai: हीरा कारोबारी ने अलग-अलग तरीकों से सरकारी शिकंजे से बचने की कोशिस की थी लेकिन आयकर विभाग की मुस्तैदी के चलते इस रेड को बेहतर क्वार्डिनेशन के साथ पूरा किया गया.
नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) के एक हीरा कारोबारी के यहां आयकर विभाग (IT Department) ने छापा मारा है. इस बड़े व्यापारी के 23 ठिकानों पर एक साथ की गई छापेमारी (Raid) में 500 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी का खुलासा हुआ है.
आरोपी हीरा व्यवसाई के दफ्तरों में मिले दस्तावेजों के मुताबिक आरोपी टाइल्स मैनुफेक्चरिंग कंपनी का मालिक भी है. इस बीच आयकर अधिकारियों ने कहा है कि इंटेलीजेंस से मिली सूचना के आधार पर 22 सितंबर को डाली गई रेड में 518 करोड़ रुपये मूल्य के हीरों की अघोषित खरीद-फरोख्त का खुलासा हुआ है.
More Related News