!['हिमाचल में कोई आर्थिक संकट नहीं', सैलरी रोकने के फैसले के बाद बोले CM सुक्खू](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2024/09/01/3189415-pk-5.jpg?im=FitAndFill=(600,315))
'हिमाचल में कोई आर्थिक संकट नहीं', सैलरी रोकने के फैसले के बाद बोले CM सुक्खू
Zee News
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने के लिए सुधारात्मक कदम उठा रही है. जब सुधार किए जाते हैं, तो कुछ समय के लिए रुकावटें आती हैं
शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाल ही में विधानसभा सत्र के दौरान प्रदेश की खराब वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए खुद व मंत्रियों के वेतन भत्ते दो महीने के लिए रोकने का ऐलान किया था. इस फैसले के बाद प्रदेश में राजनीतिक बवाल मचा था. मुख्यमंत्री ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कोई आर्थिक संकट नहीं है.
![](/newspic/picid-1269750-20250201161133.jpg)
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.