
हिमाचल के पूर्व CM वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में देहांत, IGMC में ली आखिरी सांस
Zee News
आईजीएमसी के सीनियर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने तड़के 3.40 बजे अंतिम सांस ली.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 साल की उम्र में देहांत हो गया है. बताया जा रहा है कि वीर भद्र सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्होंने शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) में सुबह 3.40 बजे अंतिम सांस ली. आईजीएमसी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. जनक राज ने उनके निधन की तस्दीक की. आईजीएमसी के सीनियर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री ने तड़के 3.40 बजे अंतिम सांस ली. सोमवार को वीरभद्र सिंह को दिल का दौरा पड़ा था और उनकी हालत गंभीर हो गई थी. उन्हें आईजीएमसी की क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया था.More Related News