
हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी की पहली एलुमनाई मीट, सरपरस्त डॉ. सुभाष चंद्रा ने जारी किया खास पैगाम
Zee News
हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी ने शनिवार को अपने पहले एलुमनाई 'मिलाप 2021 (Milaap 2021)' का आयोजन किया.
देहरादून: हिमगिरी ज़ी यूनिवर्सिटी पहले एलुमनाई 'मिलाप 2021 (Milaap 2021)' के मौके पर एक वीडियो पैगाम में यूनिवर्सिटी के सरपरस्त और एस्सेल समूह के प्रमुख डॉ. सुभाष चंद्रा ने यूनिवर्सिटी के सभी पूर्व स्टूडेंट्स को ब्रांड एंबेसडर बताया और उन्होंने पूर्व स्टूडेंट्स से यूनिवर्सिटी की तरक्की के लिए योगदान की उम्मीद जताई.
डॉ. सुभाष चंद्रा ने कम अर्से में यूनिवर्सिटी की हुसूलयाबी के लिए वहां की इंतजामिया के काम को सराहा. उन्होंने ये भी कहा कि कब इस यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई थी, उस वक्त यहां सिर्फ 1-2 डिपार्टमेंट थे, लेकिन अब यहां इंजीनियरिंग, फार्मेसी, मीडिया कम्युनिकेशन और एग्रीकल्चर समेत 10 डिपार्टमेंट हैं. शुरुआत में सिर्फ एक बिल्डिंग थी, जबकि फिलहाल यहां 9 एकेडमिक ब्लॉक और दूसरे ट्रेनिंग सेंटर हैं. वहीं अब हर साल यूनिवर्सिटी के 6 हज़ार से ज्यादा स्टूडेंट्स यहां से तालीम हासिल करके निकल रहे हैं, जबकि उम्मीद है कि यह दाताद बहुत जल्द 10 हजार से पार कर जाएगी.