हिमंत बिस्व शर्मा: Assam के होने वाले मुख्यमंत्री को जानिए
Zee News
हिमंत बिस्वा सरमा असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे. गुवाहाटी की बैठक में सरमा को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि कौन है सरमा जिन्होंने वकालत से सियासत का सफर तय किया और मुख्यमंत्री की कुर्सी के हकदार बन गए.
नई दिल्ली: असम के नए मुख्यमंत्री पर बना सस्पेंस खत्म हो गया है. गुवाहाटी में बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्वा सरमा को विधायक दल का नेता चुना गया और ये साफ हो गया कि अगले मुख्यमंत्री वही बनने जा रहे हैं. सरमा का सफर जमीन से शुरू हुआ था. राजनीतिक पंडितों की मानें तो असम में हुए विधानसभा चुनाव में मिली जीत की रणनीति में जो सबसे प्रमुख नाम था वो हिमंत बिस्व शर्मा का है. ऐसे में उन्हें प्रदेश की कमान सौंप दी गई है. जल्द ही वो शपथ लेकर फुल एक्शन मूड में दिखाई देंगे.More Related News
Tax-Free State of India: भारत में आयकर एक प्रत्यक्ष कर है जो भारत सरकार द्वारा व्यक्तियों, व्यवसायों और अन्य संस्थाओं द्वारा अर्जित आय पर लगाया जाता है. यह कर आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार एकत्र किया जाता है और वित्त मंत्रालय के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा प्रशासित किया जाता है.