
हिंदू औरत ने अपनी मर्जी से अपनाया था इस्लाम, दिल्ली हाईकोर्ट से बोली- जबरन पीछे पड़े हैं ये लोग
Zee News
याचिका में कहा गया, ‘‘याचिकाकर्ता (महिला) बालिग हैं और संविधान उन्हें अपना मजहब चुनने का अधिकार देता है और वह जिस धर्म को मानने का, चुनने का फैसला लेती है उसके लिए उन्हें जलील नहीं किया जा सकता.”
नई दिल्लीः हफ्ता भर पहले मुबैयना तौर पर लालच और डरा धमका कर इस्लाम मजहब कबूल करवाने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने की खबरों के बाद अब एक नया मामला सामने आया है. अपनी मर्जी से हिंदू से मुसलमान बनी एक औरत ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर यूपी पुलिस, मीडिया और हिंदूवादी तंजीमों से अपनी जान की हिफाजत की गुहार की है. औरत ने दिल्ली हाईकोर्ट से अपने और अपने परिवार के लिए तहफ्फुज की मांग की है. औरत ने कहा है कि जबसे उसने अपनी मर्जी से इस्लाम मजहब कबूल किया है तब से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस, मीडिया तथा स्वयंभू सतर्कता समूह उसके पीछे पड़े हुए हैं. महिला ने कोर्ट में जाने के पहले 24 जून को दिल्ली पुलिस आयुक्त से भी इसकी शिकायत कर सुरक्षा की मांग की थी.More Related News